नालंदा जिला के दीपनगर थाना अंतर्गत नवीनगर गांव में रविवार को बदमाश ने गांव की सरकार पचौड़ी पंचायत के सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लाठी से पीटकर सरपंच विनोद प्रसाद को जख्मी कर दिया गया, जख्मी सरपंच को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जख्मी सरपंच ने बताया कि गांव में शराब धंधेबाज नशे में धुत्त था। उन्होंने कहा कि गांव में शराब की बिक्री करोगे तो जेल जाओगे, इससे धंधेबाज आक्रोशित हो लाठी से हमला कर दिया। गांव में दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई की गई। पीड़ित ने केस का आवेदन थाने में दिया है, सरपंच को पंचायती राज व्यवस्था के तहत तीन बड़े अधिकार दिए गए हैं। सरपंच को ग्रामसभा तथा ग्राम पंचायत की बैठक बुलाने और अध्यक्षता करने का अधिकार मिला हुआ है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत की कार्यकारी और वित्तीय शक्तियां भी सरपंच के पास होती हैं। वहीं ग्राम पंचायत के अधीन कर्मचारियों के कार्यों पर भी प्रशासकीय देखरेख और नियन्त्रण रखने की शक्ति सरपंच के पास है। गांव में सड़कों का रखरखाव, पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देना, सिंचाई के साधन की व्यवस्था, दाह संस्कार व कब्रिस्तान का रखरखाव करना, प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना, खेल का मैदान और खेल को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना, गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था समेत अन्य जिम्मेवारियां है। दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि सौतेले भाई से मारपीट हुई है। दो दिनों से सरपंच का सौतेले भाई से झगड़ा हो रहा था, जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई होगी।