Wednesday, July 16, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

हिलसा ( नालंदा ) प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप मतदाता जागरुकता अभियान की कड़ी में आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं को कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा जागरुक किया गया . इस दौरान परिसर में विभिन्न पंचायतों से पहुँचे लोगों से अच्छे उम्मीदवार को चुनने का अनुरोध किया तथा ग्रामीण वोटरों से पंचायत चुनाव में अपने – अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की. इस अवसर पर उपस्थित आम जन तथा ग्रामीण वोटर को सम्बोधित करते हुए ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष मानव ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना तभी पूरा होगा जब गाँव की सरकार अच्छी बनेगी और सभी लोग अपना वोट देंगे. लोभ लालच के चक्कर में पड़कर लोग अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं. बहुत सारे लोग भाई भतीजावाद और जातिवाद के चंगुल में फँसकर गाँव के असली विकास के साथ समझौता कर लेते हैं . ऐसी ग़लतियों की वजह से ही ग्रामीणों को पूरे पाँच साल पछताना पड़ता है . रंगोली के माध्यम से किशोरियों ने किया वोटरों को जागरुक !पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका अहम - डा. आशुतोष मानव

इन्होंने आकर्षक रंगोली बनाने वाली सभी बच्चियों की हौसला आफ़जाई की . वक्ताओं ने ग्रामीण महिलाओं से आह्वान किया कि वे हिलसा प्रखंड में आगामी 29 नवम्बर को होने वाले चुनाव में काम करने वाले, सुख दुःख में हमेशा साथ रहने वाले स्वच्छ छवि के इंसान को जिताएँ तभी गाँव का कल्याण होगा . इसके लिए सभी जागरुक ग्रामीणों को भी अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करना होगा . समाजसेवी डा.मानव ने कहा कि वोट की ताक़त से ही गाँव की सूरत बदल सकती है . सभी मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए . इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान हमारा बहुत बड़ा अधिकार है . इसका प्रयोग करके ही हम अपने गाँव का बेहतर भविष्य तय कर सकते हैं . मतदान के दिन कोई भी दूसरा काम बाद में करें , सबसे पहले मतदान करें. इस कार्यक्रम में शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, कुमारी अनीता रानी, सुरेश प्रसाद, पंकज कुमार परिमल, हृदय नंदन प्रसाद, प्रदीप कुमार, नुजहत परवीन, सोनू कुमार, मौसम कुमारी, गुंजा निशु , कुंदन कुमार एवं अन्य महिला – पुरुष मतदाता उपस्थित थे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments