एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होता जा रहा है। प्रत्याशियों व उनके कार्यकर्ता डोर टू डोर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटा रहे हैं। समर्थक प्रखंड क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर वार्ड सदस्य से संपर्क कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए रिझाने में लगे हैं। वही रहुई प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य पंचायत के मुखिया यादी जनप्रतिनिधियों को प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता अपने पक्ष में करने की कोशिश में तन मन से लगे हुए हैं।विधान परिषद चुनाव को लेकर रहुई प्रखंड में सभी जरूरी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल को एमएलसी का चुनाव को लेकर मतदान होना है।
मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।कैमरा की पैनी नजर में कराया जाएगा मतदान।न्होंने बताया कि मतदान से संबंधित तैयारियों में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। प्रखंड कार्यालय में मतदान कर्मियों के द्वारा सीसीटीवी फुटेज लगाया गया है। ताकि निष्पक्ष तरीके से वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो। वही मतदान के लिए एक बूथ केंद्र बनाया गया है। जिसमें रहुई प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के मुखिया, इत्यादि जनप्रतिनिधि मतदान कर सकेंगे। वही वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। रहुई प्रखंड में टोटल 232 मतदान नालंदा एमएलसी प्रत्याशियों का भाग का फैसला करेंगे।