मानपुर थाना के गोंगरी गांव में दिनांक 01.09.2021 को सुबह 6:00 बजे छोटेलाल पंडित को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा छोरी से मारकर घायल कर दिया गया था जिसकी बाद में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई घटना के संदर्भ में मृतक के पुत्र धर्मेंद्र पंडित के लिखित आवेदन के आधार पर लाल बहादुर पासवान सहित कुछ स्कूल आठ नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मानपुर थाना कांड संख्या 112 /21 दिनांक02.09.21 धारा 147/ 148/ 302 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत हत्याकांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था घटना के मुख्य कारण यह था
कि मृतक झाड़-फूंक का काम करता था गांव के ही बगल के घर का लाल बहादुर पासवान नंदू पासवान के 3 वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार की मृत्यु इलाज के क्रम में डॉक्टर के पास हो गया था मृतक के परिजनों का कहना था कि छोटे लाल पंडित के द्वारा ओझा गुनी कर बच्चों को मार दिया गया है इसी बात को लेकर लाल बहादुर पासवान के परिजन द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है अनुसंधान के क्रम में इस कांड के नामजद अभियुक्त लाल बहादुर पासवान नंदू पासवान गोंगरी पर थाना मानपुर जिला नालंदा गिरफ्तार कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है उनके निशानदेही पर उनके घर से घटना में प्रयोग किए गए छोरी को बरामद कर विधिवत जब्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है