https://youtu.be/esXXf6wisWw
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में उपचुनाव के नतीजों पर अपने विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने दावा किया कि प्राप्त फीडबैक के मुताबिक उनकी पार्टी सभी चार सीटों पर जीत हासिल करेगी।
श्री यादव ने कहा, “हमें जमीनी स्तर से मिल रहे संकेतों से पता चल रहा है कि लोग बड़ी संख्या में वोट दे रहे हैं और वर्तमान सरकार से नाराज हैं। हमें कहीं से भी संदेह नहीं है कि हम बड़ी बहुमत से चारों सीटें जीतेंगे। मैं पूरी आस्था के साथ कह रहा हूं कि हम चारों सीटों पर विजयी होंगे।”जब तेजस्वी यादव से उनकी एक सभा में चिराग पासवान की मां को दी गई गाली के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बजाय इसके, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उसकी “जीरो सीट” आने से उसकी बौखलाहट झलक रही है।श्री यादव ने आगे कहा, “विधानसभा में वे क्या कह रहे थे और उनकी क्या हालत हुई, इस पर बहस न करें। निश्चित रूप से हम पहले पेज पर चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। हमने पहले भी कहा था कि इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा। आप लोग धैर्य रखें और इंतजार करें।”