सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के रामनगर गांव के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद इलाके में लोग तरह-तरह के प्रयास लगाने लगे। घटना को लेकर परिजनों ने बताया की देर शाम नीतीश कुमार घर से काम को लेकर निकला था। हालाकि नीतीश ने खुद घरवालों को फोन करके घर नहीं लौटने की बात कही थी।
जिसके बाद सुबह में ग्रामीणों के द्वारा नीतीश कुमार के शव रामनगर गांव के पास देखा गया।परिजनों ने बताया की नीतीश के शव कर किसी प्रकार का कोई निशान भी नही है।वही सिलाव थानाध्यक्ष ने बताया की युवक नीतीश की मौत ठंड लगने से हुई है।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।