बिहारशरीफ सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब से हुई 13 लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध शराब धंधेबाजो की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी टीम के गठन किया गया एसआईटी टीम का द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पटना एवं झारखंड सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी किया गया इसी क्रम में जहरीली शराब कांड का मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि जहरीली शराब कांड को लेकर नालंदा पुलिस के द्वारा अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें मुख्य अभियुक्त सुनीता देवी शामिल हैं उन्होंने कहा कि अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में घटना में मृत व्यक्तियों के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से शराब खरीदकर पीया था एवं उक्त शराब में प्रयोग किए गए सामग्री को गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार के द्वारा लाकर दिया गया था उक्त तरल पदार्थ का रासायनिक गुण का जांच उपरांत स्पष्ट हो पाएगा उन्होंने कहा कि उपयोग किए गए तरल पदार्थ से जहरीली शराब बनाया गया था एसआईटी टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में शराब के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है
जहरीली शराब कांड में सुनीता देवी सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार
0
156
RELATED ARTICLES
- Advertisment -