कैरियर पब्लिक स्कूल में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई झांकी में मां दुर्गा के नव रूप का विस्तार पूर्वक दिखाया गया साथ साथ झांकी में मां लक्ष्मी मां सरस्वती एवं ब्रह्मा विष्णु महेश कार्तिकेय गणेश ग्रुप को दिखाएं गया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ संजय कुमार प्राचार्य इंजीनियर संजीव संदीप कुमार एवं उप प्राचार्य अनुप्रिया भारती ने मां दुर्गा के महत्व के बारे में बताएं एवं उन्होंने साथ ही साथ अपने संबोधन में कहा कि भगवान राम ने रावण का वध किया था
तथा देवी दुर्गा के नवरात्रि एवं 10 दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर की थी रूप में मनाया जाता है इसलिए विजयदशमी के नाम से जाना जाता है साथ ही साथ अपने बच्चों के बीच प्रोटोकॉल के साथ बच्चों को मेले में ले जाने की हिदायत दी झांकी प्रस्तुति में बच्चों ने अपना योगदान दिया है जिसमें माहिती मुस्कान विजेता शाश्वत रुद्र आयुषी सुमन बच्चों का योगदान सराहनीय रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष कुमार सक्सेना राजू कुमार मोनू कुमार प्रियंका कुमारी कुमारी सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं का योगदान सराहनीय रहा