Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमरोटरी तथागत द्वारा शुगर और हीमोग्लोबिन जांच का एक कैम्प लगाया गया...

रोटरी तथागत द्वारा शुगर और हीमोग्लोबिन जांच का एक कैम्प लगाया गया ।

रोटरी तथागत बिहार शरीफ द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेंटर ,सुंदरगढ़ के प्रांगण में शुगर और हीमोग्लोबिन जांच का एक कैम्प लगाया गया । महिलाओं में अक्सर हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती हैं ,जिससे वे दूसरे रोगों से ग्रसित हो जाते हैं । आज के इस जाँच शिविर में रोटरी सहेली सेन्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 100 महिलाओं और लड़िकयों ने अपना जांच करवाया ।रोटरी तथागत द्वारा शुगर और हीमोग्लोबिन जांच का एक कैम्प लगाया गया ।

इस जांच शिविर में 20 वर्ष से ऊपर के सभी प्रशिक्षुओ का ब्लड प्रेसर भी जांच किया गया,और जिनके भी हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई उन्हें दवा भी दिया गया । इस अवसर में क्लब अध्य्क्ष रो0 दीपक कुमार ने बताया रोटरी क्लब तथागत के द्वारा अक्सर इस तरह के जांच शिविर का आयेजन होता आया हैं । आज के इस जांच शिविर का आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ के सहयोग से लगाया गया । जिसमें इनर व्हील की अध्यक्ष रश्मी दास और अन्य सदस्यो ने अपनी सहभागिता दी । इस जांच शिविर में रो0 संजीव दास, रो0 अमीत भारती के अलावा रोटरी सहेली सेन्टर के सभी कार्यरत प्रशिक्षक ,हेमलता,वंदना,सुजाता और प्रीति भी उपस्थित रही ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments