रोटरी तथागत बिहार शरीफ द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेंटर ,सुंदरगढ़ के प्रांगण में शुगर और हीमोग्लोबिन जांच का एक कैम्प लगाया गया । महिलाओं में अक्सर हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती हैं ,जिससे वे दूसरे रोगों से ग्रसित हो जाते हैं । आज के इस जाँच शिविर में रोटरी सहेली सेन्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 100 महिलाओं और लड़िकयों ने अपना जांच करवाया ।
इस जांच शिविर में 20 वर्ष से ऊपर के सभी प्रशिक्षुओ का ब्लड प्रेसर भी जांच किया गया,और जिनके भी हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई उन्हें दवा भी दिया गया । इस अवसर में क्लब अध्य्क्ष रो0 दीपक कुमार ने बताया रोटरी क्लब तथागत के द्वारा अक्सर इस तरह के जांच शिविर का आयेजन होता आया हैं । आज के इस जांच शिविर का आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ के सहयोग से लगाया गया । जिसमें इनर व्हील की अध्यक्ष रश्मी दास और अन्य सदस्यो ने अपनी सहभागिता दी । इस जांच शिविर में रो0 संजीव दास, रो0 अमीत भारती के अलावा रोटरी सहेली सेन्टर के सभी कार्यरत प्रशिक्षक ,हेमलता,वंदना,सुजाता और प्रीति भी उपस्थित रही ।