प्रतिक प्रभाकर की रिपोर्ट – ताजा खबर नालंदा जिले के भागन बीघा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमसंग गांव में आज दोपहर सर्मेरा बिहटा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से गिट्टी भरी ट्रक ने एक मासूम की जिंदगी छीन लिया। बताया जा रहा है कि धामासंग गांव के परिवार भोलाराम के पुत्र अमित कुमार उम्र 8 वर्ष जो कि वह आज सुबह अपने घर आस्थाजमा से अपने ननिहाल धमासंग गांव आया था। शौच करने के लिए घर से बाहर जा रहा था,की इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने कुचल दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूझबूझ से ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया, उसके बाद लाश को रोड पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर भागन बीघा थाना के प्रभारी देवानंद शर्मा ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। वहीं रहुई प्रखंड के सीईओ रंजीत सर ने लोगों को मुआवजा का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घरवालों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है। थाना प्रभारी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिए हैं।