पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के माननीय पोस्टमास्टर जनरल श्री मनोज कुमार के निर्देशन में डाक अधीक्षक नालंदा श्री महेश राज द्वारा रविवार को नालंदा मंडल के सभी उपडाकपाल, डाक सहायक एवं डाकिया के साथ समीक्षात्मक बैठक प्रधान डाकघर बिहार शरीफ में आयोजित की गई।
समीक्षात्मक बैठक में जिले के सभी डाकघर से आए कर्मचारियों को जिला वासियों को डाकघर के द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सेवाओं की जानकारी देने सहित अधिक से अधिक खाता खोलने मेल डिलीवरी सुनिश्चित करने सहित माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई एवं डाकघर की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सभी कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया।
समीक्षात्मक बैठक में ऑनलाइन माध्यम से माननीय पोस्टमास्टर जनरल श्री मनोज कुमार द्वारा खासतौर से सुकन्या समृद्धि खाता, स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड पोस्ट डिलीवरी सुनिश्चित करने सहित ग्राहकों के साथ सौहार्दपूर्ण बर्ताव करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर नालंदा मंडल बिहार शरीफ प्रधान डाकघर के डाकपाल राजीव रंजन कुमार, डाक निरीक्षक डाक निरीक्षक विवेक कुमार, डाक निरीक्षक शिवम शंकर, आईपीपीबी मैनेजर संजय कुमार,नेशनल यूनियन के सचिव श्री अमलेश कुमार, जन संपर्क निरीक्षक मिथिलेश कुमार सहित मंडलीय कार्यालय के सभी कार्यालय सहायक उपस्थित है।