सत्येंद्र पासवान आयोजक अनुश्रवण समिति सदस्य श्री अनिल पासवान आयोजक श्री रवि कांत पासवान आयोजक श्री रामदेव चौधरी आयोजक श्री महेंद्र प्रसाद आयोजक श्री राकेश पासवान आयोजक श्री बालराम साहेब आयोजक इन सभी के द्वारा हम वहुजनों की आवाज के बैनर तले पदयात्रा का शुभारंभ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के स्थापित मूर्ति पचासा में माल्यार्पण कर सामूहिक तरीके से करके किया गया पदयात्रा पचासा पार्क से चलकर सोहसराय होते हुए इतवारी बाजार हॉस्पिटल मोड़ होते हुए जिलाअधिकारी नालंदा को मांग पत्र सौंपा मांग पत्र में भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया कि आज की अनुसूचित जाति अत्याचार कानून के तहत थाना कांड संख्या 30/ 2019 में हत्या पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को जो सजा मिली है उस सजा को सुनाने के लिए मूर्ति साहिबा को हम बहुजन तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रपति महोदय राज्यपाल महोदय माननीय श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मांग करते हैं कि हत्यारे को फांसी हो समाहरणालय के गेट पर सभा को संबोधित श्री अनिल पासवान जी करते हुए तमाम अनुसूचित जातियों का हौसला बुलंद रखने के लिए अपने भाषण के माध्यम से कहा कि हम वहुजनों को डरने की जरूरत नहीं है न्यायपालिका व कानून पर विश्वास रखने की जरूरत है अगले वक्ता श्री रामदेव चौधरी ने कहा कि दीपनगर कांड संख्या 334/ 2022 में अभिलंब हत्यारों की गिरफ्तारी हो और परिजनों का भरोसा दिलाया कि हम लोगों को पूरा भरोसा है न्यायपालिका पर सिने अभिनेता सह समाजसेवी श्री रवि कांत जी ने कहा आज जरूरत है संगठन एक होकर रहने की तथा सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया लोगों के बीच में कहा कि अपने अपने बच्चों को शिक्षित बनाइए स्कूल भेजने की आवश्यकता है शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिया वह दहाड़ेगा समाजसेविका कुमारी रजनीकांत ने कहा कि हमारी महिलाएं को आगे आने की जरूरत है समाज का विकास तभी हो सकता है जब महिला घर संभालती हैं तो घर का विकास होता है उसी प्रकार संगठन को जब तक महिलाएं नहीं संभालेंगे समाज का विकास संभव नहीं है वक्ता के रूप में श्री राकेश पासवान ने कहा कि अत्याचार करने वालों से बड़ा दोषी अत्याचार सहने वाला है श्री बलराम साहेब ने कहा कि हमारे मूल निवासियों का आज जो मजबूत हो गया है जो लोग नौकरी पेशा कर रहे हैं वाह घर का आनंद उठा रहे हैं वह बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का देना है आज हमारे परिवार के मजबूत साथी बाबासाहेब के संदेशों को भूल गए हैं उन्हें याद दिलाने की जरूरत है किसी तरह हम बहुजनों की आजादी के लिए क्या संघर्ष किए बाबासाहेब सामंती ताकतों से कैसे लड़ाई लड़ी। सत्येंद्र पासवान ने कहा कि इस पद यात्रा के द्वारा न्यायालय के समान में निकले मैदान में और मांग पत्र के माध्यम से निम्नलिखित बातों का जिलाधिकारी महोदय द्वारा राष्ट्रपति महोदय बिहार मुख्यमंत्री महोदय पुलिस कर्मी को फांसी की सजा हो जितने भी अनुसूचित जाति हत्या का मामला प्रकाश में आया है उन सभी पीड़ित परिवारों को एक माह के अंदर सरकारी नौकरी देने का कृपा की जाए स्कूल निरीक्षण कर जिलाधिकारी महोदय जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई करने की अनुशंसा का अधिकार प्राप्त हो। मांग– नगरनौसा थाना कांड संख्या 30/ 2019 दिनांक 12/7/2019 में हुए अपराधियों को सजा आजीवन करावास को फांसी की सजा हो दीपनगर थाना कांड संख्या 344/ 2022 दिनांक 24 /7/2022 में अपहरण करके हत्या करने वाले दोषी को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करें और स्पीड ट्रायल के तहत इसे भी फांसी की सजा हो सिलाव थाना कांड संख्या 186 /2022 रामकृष्ण रविदास की अपहरण कर हत्या के हत्यारे को फांसी की सजा हो। पैदल मार्च में महेंद्र प्रसाद रविशंकर दास मिंटू कुमार चौधरी शीला देवी सुनैना देवी धुरी चौधरी रंजीत कुमार चौधरी प्रशांत कुमार रणधीर रविदास लालती देवी जयंती देवी रामप्रवेश चौधरी मुकेश चौधरी सुभाष मांझी टुनटुन चौधरी नीतीश चौधरी राजकुमार चौधरी राकेश चौधरी राजेश मांझी नंदेलाल चौधरी नंदलाल रविदास जानो रविदास रामप्रसाद रविदास प्रमोद रविदास मालती देवी संगीता देवी गीता देवी बबीता देवी कुंती देवी मुन्नी देवी पूनम देवी संजू देवी आदि लोग उपस्थित थे।
बहुजनों की आवाज के बैनर तले पदयात्रा निकाली गई।
0
0
RELATED ARTICLES