राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्या एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ डी. आर. सी. सी. नालंदा में बैठक की गयी।
राशन कार्ड से सम्बन्धित निम्न बिंदु पर आवश्यक निर्देश दिए गए :-
1-वैसे राशन कार्ड जिसमें 20 से अधिक लाभुक ( यूनिट) हैं, उसका जांच कर सूची तैयार कर जमा करने का निर्देश दिया गया। गलत नाम जुड़े होने पर वैसे कार्डों को रद्द करने का निदेश दिया गया। 2. वैसे कार्ड जिसमें 50% से कम लोगों के आधार सीडेड है उन सभी कार्डों की जांच कर उसे सत्यापित की जाएगी। बिना आधार सीडेड कार्डों को अविलंब आधार से जोड़ने का निदेश दिया गया है अन्यथा आने वाले समय में उन सभी कार्डों को रद्द करने का निदेश दिया गया। 3.वैसे राशन कार्ड जो डुप्लीकेट बने है अथवा एक हीं आधार कार्ड एक से अधिक राशन कार्ड से जुड़ा हुआ है, वैसे कार्डों का भी सत्यापन हो, जिससे गलत कार्डों को रद्द किया जा सके। सभी डीलरों से जन वितरण प्रणाली से संबंधित परेशानी और समस्याओं पर चर्चा किया गया।कुछ विक्रेताओं के द्वारा डीएसडी के द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की।
गोदामों से पहले कम अनाज दिया जाता है और डीएसडी द्वारा इसमे और भी कटौती कर दी जाती है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में संबंधित डीएसडी संचालकों एवं पदाधिकारियों को निदेश दे दिया जाएगा कि सभी PDS शॉप पर जाकर हीं अनाज देंगे और पंजी पे स्टॉक भी चढ़ाएंगे। ऐसा नही करने पे संबंधित डीएसडी संचालकों पर सख्त कारवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने विक्रेताओं से निवेदन किया कि वितरण से अगर कोई समस्या आती है तो लिखित में सूचना दें ताकि संबंधित समस्या का हल निकाला जा सके एवं संबंधित पर कारवाई की जा सके। डीलरो को स्पष्ट निदेश दिया गया कि किसी को भी किसी तरह से पैसा या लाभ नही देना है चाहे वो कोई प्रभावशाली व्यक्ति हो या कोई पदाधिकारी हीं क्यों न हो।वितरण व्यवस्था अच्छे से की जाय और वितरण संबंधित कोई भी शिकायत आम जनता से नही आनी चाहिए। जांच के क्रम में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बिहार शरीफ अनुमंडल के सभी आपूर्ति निरीक्षक भी उपस्थित थे।