Monday, December 23, 2024
Homeकिड्सउन्मुखीकरण को लेकर विद्यालय में किया गया बैठक।

उन्मुखीकरण को लेकर विद्यालय में किया गया बैठक।

बाल संसद व विद्यालय के बच्चों के साथ हुई बैठक

रहुई – प्रखंड रहुई क्षेत्र के इमामगंज पंचायत के उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय इमामगंज में सेव द चिल्ड्रेन / यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी के सहयोग से मीना मंच ,बाल संसद व विद्यालय के बच्चों के साथ एक उन्मुखीकरण बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर चर्चा की गई

व्यक्तिगत परिचय, उड़ान परियोजना के कार्यक्रम की एक प्रस्तुति दी गई। मीना मंच और बाल संसद के कार्य और दायित्व पर भी प्रकाश डाला गया। 18 वर्ष से नीचे उम्र के व्यक्ति को बच्चा कहते हैं, बाल अधिकार मुख्य चार- जीने का ,विकास का,सुरक्षा का तथा सहभागिता का अधिकार है। जो 1989 में संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व स्तरीय बैठक में पारित किया गया था।

बाल श्रम व बाल विवाह के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना ,बच्चों की जरूरतें व आवश्यकता पर चर्चा की गई।2009 से मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू है तथा विद्यालय सम्बन्धित योजनाओं पर भी चर्चा की गई । पुनःबाल सहायता नम्बर 1098, महिला सहायता नम्बर 181 ,पुलिस नम्बर 100 पर चर्चा की गई तथा कानून को भी बताया गया।पुनः कोविड से प्राथमिक बचाव और बाल विवाह व बाल श्रम की रोकथाम हेतु शपथ भी ली गई।ताकि सभ्य समाज का निर्माण हो सके।

इस मौके पर आइसा कुमारी,सोनम कुमारी,श्वेता कुमारी,चाँदनी कुमारी, पूनम कुमारी,सौरव कुमार, धीरज कुमार, प्रधानाध्यापक मो शकील अख़्तर ,कृष्ण देव चौधरी, विनोद कुमार,रौशन आरा,उमा कुमारी,चन्द्र प्रभा,काशिफ रज़ा एवं सुगमकर्ता मुन्नी कुमारी की कार्यक्रम में सफल भागीदारी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments