राष्टवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान के अध्यक्षता में एक वैठक कि गई जिसमें..नालंदा जिला के सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे..ईस बैठा में NCP, के सभी पदाधिकारी गण ने कहें कि नालंदा जिला के बहुत हि बैंको के बावू लोग वेरोजगारों के साथ मनमानी तानाशाही कर रहें है..और सरकार के सभी योजनाओं को बैंकर्स के बावू लोग रसातल में लेकर जा रहें हैं…जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि नालदां जिला के वेरोजगारों के साथ बैंकों कै बाबू लोग चंद रुपये घूस के चलतें वेरोजगारों को प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना के ऋण नहीं दे रहें हैं।जो दलाल के मध्यम से बैंक में जातें हैं और उनसे मोटी रकम घूस लेतें है उनको आसान तरीकों से ऋण मिल जाता है।और जो वेरोजगार विना दलाल के मध्यम से बैंक में जातें हैं उनसे हजारों किस्म के कागजात मांगतें हैं।…जैसे में…1..जमीन का डिड…पेपर..2…GST…3…ऋण से…दो गुणा का जमीन का डिड पेपर…वो भी टाउन का या आवासीय हो…जवकि प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना के ऋण लेने में ऐसा कोई नियम नहीं है… फिर भी बैकर्स के बाबू लोग के मानमानी तानाशाही करतें है।ईसी के विरोध में बैंको के भ्रष्टचारियों शाखा प्रवंधकों,और सभी रिजनल आफिस क्षेत्रीय प्रवधकं /लोन मनेजर..जैसे …भारतीय स्टेट बैंक/पंजाव नेशनल बैंक /दक्षिण ग्रामीण बैंक के. यूनियन बैक..सेंन्टरल बैंक..केनारा बैंक…ईत्यादि बैंको के.. क्षेत्रीय प्रवधकं और लोन आफिसरों के तानाशाही मानमानी के..खिलाफ संकल्प यात्रा…12/03/2021.को निकाला जाएगा।..1..वजे दिन से अस्पताल चौक से कचहरी मोडपर भैसासुर होते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा… राजकुमार पासवान अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।…
राष्टवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान के अध्यक्षता में एक वैठक
0
76
RELATED ARTICLES
- Advertisment -