Monday, December 23, 2024
Homeबैठकबिहारशरीफ के फुटपाथ की टाउन कमेटी की बैठक की गई।

बिहारशरीफ के फुटपाथ की टाउन कमेटी की बैठक की गई।

बिहारशरीफ के अंबेर कचहरी स्थित समुदायिक भवन में फुटपाथ की टाउन कमेटी की बैठक की गई बैठक में टाउन कमेटी को मजबूत करने वेंडिंग जोन पहचान पत्र सस्ते दर पर कर्ज देने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई इस मौके पर उपस्थित फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष किशोर साव ने संयुक्त रूप से कहा कि इस चुनाव की घड़ी में फुटपाथी नगर निगम के चुनाव में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से वोट देने का फैसला नहीं लिया गया है क्योंकि बिहारशरीफ के 46 वार्ड के वार्ड आयुक्त एवं मेयर और उप मेयर फुटपाथी के लिए कुछ नहीं किया है चाहते तो इन लोग फुटपाथी के लिए बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ-साथ यहां के फुटपाथियों को भी स्मार्ट बनाने का काम करते लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक बिहारशरीफ के सर्वे किए गए 5000 फुटपाथियों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का काम नहीं किए यहां तक की बिहारशरीफ के टाउन हॉल में फुटपाथियों ने यहां के विधायक, एमएलसी, मेयर, उप मेयर, 46 वार्ड के वार्ड आयुक्त को अभिनंदन समारोह में बुलाकर इनका स्वागत भी किए थे तब इन लोगों ने बिहारशरीफ के फुटपाथियों से वादा किए थे कि बिहारशरीफ को स्मार्ट शहर के साथ-साथ यहां के फुटपाथियों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा सर्वे किए गए सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र देने के साथ-साथ वेंडिंग जोन बनाकर दिया जाएगा लेकिन अभी तक यह सारे वादे पेपर के पन्नों पर छप कर रह गए। इस बैठक को टाउन लेबल फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार एवं उपाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद सचिव मुन्ना कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बैठक में नगर निगम के चुनाव की चर्चा नहीं होगी और ना ही इस पर कोई बात करेगा जो भी बात होगी सिर्फ फुटपाथ के संगठन को मजबूत करने के लिए होगी अंत में उपस्थित सभी फुटपाथियों ने एक स्वर से बोले कि संगठन मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा इस बैठक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान एवं अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के जिला संस्थापक बलराम दास ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी फुटपााथियों को एकजुट होकर अपने मांगों को लेकर संघर्ष करने की जरूरत है और सभी फुटपाती आपस में एकता बनाए रखने का काम करें बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार ने की इस बैठक में महेंद्र प्रसाद कृष्णा प्रसाद अशोक साव शैलेंद्र कुमार मोहम्मद मकसूद मोहम्मद आजाद मोहम्मद डोमन सोनू कुमार मनोज ताप्ती लक्की कुमार अखिलेश प्रसाद मीना देवी रंजू देवी आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments