आज जिला जदयू कार्यालय बिहार शरीफ में जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें प्रदेश पदाधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर , प्रदेश महासचिव विपिन कुमार यादव, लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिद्दीकी, प्रदेश सचिव मीरा कुमारी, मुन्नी देवी, वसुंधरा कुमारी ने संयुक्त रुप से कहा कि आगामी 16 अगस्त को पटना की धरती पर भारत सरकार के माननीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी का आगमन हो रहा है उसके बाद वह तीन दिवसीय दौरे पर नालंदा आएंगे।
वह नालंदा के लगभग सभी प्रखंडों में 17 18 एवं 19 अगस्त 2021 दौरा करेंगे। वह जनता और कार्यकर्ता के बीच जाकर उनका आभार व्यक्त करेंगे और आशीर्वाद लेंगे। माननीय मंत्री बाबा मणिराम अखाड़ा पर पूजा , लंगोटा चढ़ाना एवं बाबा मखदूम साहब के मजार पर भी चादर पोशी करेंगे। इसको लेकर जहां कार्यकर्ता उत्साहित हैं उसी को लेकर आज कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया है इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार प्रवक्ता डॉ शशिकांत कुमार टोनी, रोहित सिन्हा,गुलरेज अंसारी, विजय कुमार सिन्हा के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्षगण, प्रकोष्ठ अध्यक्षगण, विधानसभा प्रभारीगण उपस्थित थे।