जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों की एक बैठक जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में मुख्य रूप से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव एवं संगठन पर परिचर्चा की गईपदाधिकारीयों एवं प्रखंड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रतिनिधि रवि ज्योति कुमार ने आने वाले लोकसभा चुनाव एवं संगठन पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में जिस तरह से इस लोकसभा की बनावट पर कांग्रेस को टिकट मिलते रहा है नालंदा लोकसभा कांग्रेस को ही मिलने की संभावना है साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपसी एकजुटता बनाकर इस चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को तन मन धन से मदद करने की बात कही उन्होंने कार्य कर्ताओं से कहा कि वैसे तो कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जनता के कार्य के लिए लगे रहते हैं लेकिन इस बार के चुनाव में पूरे दिल एवं दिमाग से काम करना है ताकि हम अपने नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना सकें
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के आलाकमान से मिलकर नालंदा लोकसभा को कांग्रेस की सीट लेने के लिए दबाव बनाएं साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अगर इस चुनाव में यह सीट मिलता है तो हमारे पार्टी की ओर से एक मजबूत एवं सशक्त एवं जुझारू उम्मीदवार जो शुरू से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं दिलीप कुमार को इस बार हम लोग लोकसभा में टिकट दिलवाने का काम करेंगे एवं जिले के सभी कांग्रेसी एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा बनाकर उन्हें लोकसभा में भेजने का काम करेंगे
जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने प्रखंड अध्यक्षों एवं पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव हम लोगों के लिए निर्णायक लड़ाई है इस चुनाव में कहीं से भी कोई कोताही नहीं होनी चाहिए यह चुनाव ही देश की लोकतंत्र की रक्षा करेगा उन्होंने कहा कि नालंदा लोकसभा पूर्व से ही कांग्रेस का सीट रहा है पूर्व में यहां से सातों विधायक एवं सांसद कांग्रेस के होते रहे हैं हम लोगों के आपसी फूट के वजह से यहाँ से दूसरे दल के लोग जीतकर चले जाते हैं उन्होंने कहा कि हमलोग आज भी अगर एकजुट होकर सच्चे मन से कार्य करना शुरू कर देंगें तो आज भी कांग्रेस सबसे आगे रहेगा और यह हमारा दावा है कि आज भी जितने कार्यकर्ता हमारी पार्टी में हैं उतने किसी दल में नहीं हैं
इस बार हम सब मिलकर अपने आला कमान से इस सीट के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में दिलीप कुमार जो हमारे पूर्व ज़िलाध्यक्ष रहे हैं एवं वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य हैं उनको सिंबल दिलवाने का काम करेंगे बैठक में सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों ने भी अपनी पूरी ताकत कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने में लगाने की बात कही साथ ही यह भी कहा गया कि अगर यह सीट हमारी पार्टी को नहीं मिलती है तो महागठबंधन के जिस भी दल के उम्मीदवार इस सीट से आएंगे उसे पूरा कांग्रेस नालंदा जिला का परिवार भरपूर मदद तन मन धन से करने का वचन देता है बैठक में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों ने कांग्रेस पार्टी के नालंदा लोकसभा से उम्मीदवार के रूप में दिलीप कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग आलाकमान से करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें दिलीप कुमार को लोकसभा का प्रत्याशी बनाने की माँग की गई है साथ ही सभी ने एक सुर में कहा कि इस बार अगर यह कांग्रेस को सीट दिया जाता है तो कांग्रेस पार्टी इस सीट को जीतकर लाकर महागठबंधन को देने का काम करेगी
अंत में जिला के वरीय उपाध्यक्ष अमोद कुमार पाठक जी के द्वारा सभी से आम सहमति बनाते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद जेड इस्लाम बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल अमोद कुमार पाठक महिला अध्यक्ष संजू पांडे प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष फरहत जबीं मोहम्मद उस्मान गनी फवाद अंसारी उदय शंकर कुशवाहा अश्विनी गौरव नरेंद्र कुमार शाही ऐनुल हक निर्पेंद्र कुमार सिंह सत्येंद्र कुमार मोहम्मद इरशाद अखिलेश कुमार सुचित्रा देवी मानो देवी के अलावे सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिले के बहुत सारे पदाधिकारी मौजूद थे ।।
जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों की एक बैठक
RELATED ARTICLES