काबिल से काबिल आदमी को 5 वर्ष ही मिलना चाहिए, अगर सचिन तेंदुलकर और उनका बेटा ही क्रिकेट खेलते तो विराट कोहली की बारी ही नहीं आती: प्रशांत किशोर
जन सुराज पदयात्रा के दौरान रेवतीथ गांव में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या गांधी जी बिना समाज को एकजुट किए देश को आजादी दिला सकते थे? आजादी दिलाने के लिए गांधी जी ने तो कोई दल भी नहीं बनाया था। गांधी जी आगे-आगे चले पीछे से पूरा समाज खड़ा हुआ तब जाकर उन्हें बल मिला। यही मैं आपको समझा रहा हूं कि अपने लिए अपना दल बनाइये। जन सुराज अगर दल बना तो वो बिहार का सबसे काबिल और सही लोगो का दल होगा। और दल कि बागडोर सबसे काबिल व्यक्ति के पास होगी जिसे दल के सभी लोग मिलकर चुनेंगे। दल चलाने वाले काबिल से काबिल आदमी को भी सिर्फ 5 वर्ष ही मिलना चाहिए । उसके बाद दूसरे व्यक्ति को दल का नेता बनने का मौका देना चाहिए। अगर सचिन तेंदुलकर और उनका लड़का ही क्रिकेट खेलते तो विराट कोहली को मौका कब मिलता? अगर विराट कोहली ही खेलते तो रोहित शर्मा को कैसे देखते।