अयोध्या में रामलला के प्रथम वार्षिक उत्सव कों लेकर शनिवार कों श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया
रांची :- श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब में अयोध्या के रामलला के प्रथम वार्षिक उत्सव कल लेकर शनिवार कों मंदिर में अटूट भंडारा का आयोजन किया गया।इस दौरान लोगों कों खीर, पूरी, सब्जी, खिचड़ी, चिप्स, हलवा चना सब बंदिया आचार बाटी गई।श्रद्धांलुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।साथ ही मंदिर में सुबह से पूजा-अर्चना किया। करीब 9000 शब्द वालों ने प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम कों सफल बनाने में समिति के मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, शंकर दुबे,लल्लू सिंह, कुमार राजा, दीनदयाल सिंह, शेखर गुप्ता, दिलीप गुप्ता, गणेश सिंह, राहुल सिंह, प्रिंस मेहता,गोपाल पारीक, दिलीप गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, उदय साहू, महेश चंद्र,विशाल कृष्णा, सतीश सिंह,आकाश रजक, नमन भारतीय, रूपक जायसवाल,सौरभ राय, नितेश मिश्रा,संतोष सिंह एवं संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। आए हुए सभी भक्तों का हम तहे दिल से धन्यवाद देते हैं एवं मीडिया का आभार प्रकट करते हैं जिनके सौजन्य से आयोजन सफल हुआ। यह जानकरी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दिया।