रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा दो प्रोजेक्ट किए गए । पहला प्रोजेक्ट गणेश बगीचा सिलाव में पोषण सह शिक्षा अभियान के तहत गरीब असहाय बच्चों के बीच नारंगी, केला एवं अंडा का वितरण किया गया।
दूसरा प्रोजेक्ट ओइयाब गांव के द अमेरिकन स्कूल के प्रांगण में स्वास्थ्य जाँच कैंप किया गया। जिसमें जय प्रभा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेदांता पटना की टीम एवं रोटरी क्लब आफ नालंदा के सदस्यों के द्वारा ओइयाब एवं समीपवर्ती गांव के 773 लोगों के बीच निशुल्क बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच, पुरुष एवं महिलाओं का दाँत, आँख, हड्डी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, spo2, हाइट एवं वजन का जाँच किया गया। साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों का ईसीजी भी किया गया। पुराने एवं जटिल रोगों के लिए नि:शुल्क होम्योपैथिक दवा भी दी गई।
आज के हेल्थ कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन पंकज कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के सभी ग्रामीण वासियों को धन्यवाद दिया तथा दुबारा कैम्प के आयोजन का भी आश्वासन दिया। कैम्प के आयोजन से ग्रामीणों के बीच हर्ष का माहौल था। जाँच के पश्चात कुछ लोगों में शुगर, उच्च रक्तचाप, मोतियाबिंद, जोड़ो का दर्द आदि रोगियों की पहचान हुईं।रोगियों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज या शहर के अन्य चिकित्सक के यहाँ जाकर बेहतरीन इलाज के लिए प्रेरित किया गया। आज के प्रोजेक्ट में रो. राजीव रंजन, रो. संजीत कुमार, रो. रवि शंकर कुमार, रो. डॉ० राजीव रंजन, रो. डॉ० विश्वनाथ, रो. सुधीर कुमार, रो. डॉ० अवधेश कुमार, सचिव रो. राजा बाबू, रो. पंकज जैन, रो. दिग्विजय नारायण सिंह, रो. सुमीत रस्तोगी, डॉ० राम कुमार दिवाकर (S G Hospital), जाह्नवी आई केयर, डॉ० राजेश कुमार की भागीदारी सक्रिय रही ।