मोगलकुआँ डाकबंगला चौक पर नालंदा नाट्य संघ के बैनर तले चैती दुर्गा पूजा के मौके पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार भावी मेयर प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री व सांसद कौशलेंद्र कुमार ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में भक्ति का भाव जागता है और पूरे इलाके में भक्ति का वातावरण भी बना रहता है। दोनों वक्ताओं ने जिलेवासियों को चैती दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान बनारस से आए हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। नालंदा अन्नौटेशन के कलाकारों के द्वारा बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशल कुमार से अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान दोनों नेताओं ने समस्या को दूर करने का भरोसा भी दिया। नालंदा नाट्य संघ के तत्वाधान में 2012 के चैती दुर्गापूजा की शुरुआत की गई है। कोरोना काल के दौरान 2 सालों से चैती दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो सका था यह जागरण समय के मुताबिक 9:00 बजे से शुरू हुआ और रात के 3:00 बजे समाप्त हुआ।