[15:04, 16/03/2022] Manoj Bedi: आज बिहार सेंट्रल स्कूल में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया jismein विद्यालय के तमाम शिक्षक बच्चे एवं विद्यालय के निर्देशक श्री रामदेव प्रसाद विद्यालय के सम्मानित प्राचार्य श्री श्याम सुंदर प्रसाद ने बढ़-चढ़कर शिरकत किया बच्चों के द्वारा इस भाव आयोजन में संस्कृति कार्यक्रम के तौर पर गीत संगीत भाषण एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया
इस होली मिलन समारोह में बच्चों ने बढ़ chadhkar भाग लिया रोशन कुमार सुहानी खुशी सत्य प्रकाश प्रिया कशिश साक्षी नेहा आलोक निशु आतिफ मंसूर अनीस साकेत रोशनी प्रगति मिष्टी रानी आदित्य को shubhkamnaen एवं बधाइयां दी विद्यालय के शिक्षक श्री सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा निरंजन शर्मा सुधांशु सुमन संतोष प्रिंस मिश्रा जी विद्या मैडम रेशमा कविता मैडम सुप्रिया रागिनी संगीता रंजीत नरेश अलख निरंजन आदि लोगों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा होली की शुभकामना एवं बधाइयां एक दूसरे को दी विद्यालय के प्राचार्य श्री श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा की होली शांतिपूर्ण भाईचारे प्रेम एवं अनुशासित तरीके से बनाए ताकि किसी की भावना को ठेस ना पहुंचे किसी भी तरह से रासायनिक रंगों एवं गूलाल का उपयोग ना करें जो असुरक्षित तरीके से होली ना मनाई