Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमसंत शिरोमणि जगत गुरु रविदास जी महाराज के 646 में जयंती के...

संत शिरोमणि जगत गुरु रविदास जी महाराज के 646 में जयंती के के अवसर पर मेला का आयोजन होगा

हरनौत– संत शिरोमणि जगत गुरु रविदास जी महाराज के 646 में जयंती के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है सफलता के लिए रथ यात्रा निकाली गई है जो भिन्न-भिन्न गांव में जाकर प्रसार प्रचार कर रही है नालंदा जिला के सबनहुआ बावन बिगहा हरनौत में संत शिरोमणि जगत गुरु रविदास जी महाराज के 646 जयंती मनाई जाएगी इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में श्री श्री 108 फलहरि बाबा मुख्य अतिथि माननीय विद्यानंद विकल विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू गोप सम्मानित अतिथि महंत बलराम साहेब मुख्य वक्तागन में से बलवीर दास दया किशोर सेवा निर्मित शिक्षक स्वामी सहजानंद अधिवक्ता सुमिंदर रविदास स्वागत करता तारावती देवी एवं लालदास निवेदक रविदास धाम मुख्यकर्ता अध्यक्ष राजबली दास 5/2 /2023 को माघ पूर्णिमा को समय 2:00 बजे गुरु रविदास जी महाराज का अनावरण होगा 6 जून 2023 दिन सोमवार से दिनांक 8/2/ 23 दिन सोमवार से दिनांक 8/2/ 2023 दिन बुधवार तक मेला का आयोजन किया गया है।समय 11:00 बजे दिन में गाजे-बाजे के साथ गुरुधाम से हरनौत बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन तक जाएंगे इस प्रचार रथ में महंत बलराम दास महंत बलदेव दास रानी देवी मंजू देवी अखिलेश चंद्रवंशी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments