Saturday, December 21, 2024
Homeनगर निगमरोटरी क्लब तथागत सदस्यों का एक शिष्टमंडल द बिहार शरीफ नगर निगम...

रोटरी क्लब तथागत सदस्यों का एक शिष्टमंडल द बिहार शरीफ नगर निगम में नए आये नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह का स्वागत किया

आज दिनाँक 19 /11/2021 दिन शुक्रवार को रोटरी क्लब तथागत सदस्यों का एक शिष्टमंडल द बिहार शरीफ नगर निगम में नए आये नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह का स्वागत किया उन्हें रोटरी तथागत द्वारा शहर में किये जा रहे बिभिन्न परियाजनाओं के बारे में भी जानकारी दी । नगर आयुक्त महोदय से इस मुलाकात में रोटरी तथागत के एक सदस्य रो0 अमीत कुमार भारती को नगर निगम के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने के लिए भी धन्यवाद दिया । उपस्थित सभी सदस्यों ने आश्वाशन दिया नगर निगार के स्वच्छ्ता अभियान में नगर निगम के साथ मिल के काम करेगी । इस अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्य और नगर निगम स्वच्छता अभियान के ब्रांड अम्बेसडर रो0 अमीत कुमार भारती ने नगर आयुक्त महोदय को पुष्प गुच्छ देकर उनका आदर सत्कार किया ।रोटरी क्लब तथागत सदस्यों का एक शिष्टमंडल द बिहार शरीफ नगर निगम में नए आये नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह का स्वागत किया

उपस्थित रोटरी तथागत के सदस्यों ने नगर आयुक्त महोदय को गुरु नानक देव के प्रकाशपर्व की भी शुभकामना दी । इस अवसर पे रोटरी ताथागत के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा ने सभी सदस्यों से नगर आयुक्त महोदय का परिचय कराया । वर्तमान क्लब अध्यक्ष रो0 अशोक कुमार ने क्लब के बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भी नगर आयुक्त महोदय को दिया । शिष्ठ मंडल के रूप में रोटरी तथागत के वर्तमान अध्यक्ष रो0 अशोक कुमार, वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिंह , बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी की सदस्या सह रोटरी सदस्या रो0 मधु कंचन , रो0 परमेश्वर महतो ,रो 0 दीपक कुमार ,रो0 डॉ निरज कुमार , और रो0 अमीत कुमार भारती शामिल थे । नगर आयुक्त महोदय ने बड़े ध्यान से सभी के बातो को सुना और जरूरी बातो नोट किया और आये हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद भी दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments