एकगरसराय थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पारस प्रसाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि निश्चलगंज देवी रथान के पास एक व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र अपने कमर में लेकर घुम रहा है। सूचनादाता के द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र लेकर घुमने वाले व्यक्ति का हुलिया भी बताया गया। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पु.अ०नि० पारस प्रसाद के द्वारा दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये हुए स्था निश्चलगंज देवीस्थान के पास गये तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। भागने वाला व्यक्ति का हुलिया बताये हुए हुलिया से मिलता जुलता था।
उपलब्ध बल के सहयोग से भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अजीत कुमार सिंह उर्फ पुटु सिंह पिता स्व० रामाधार सिंह उर्फ टेनी सिंह सा० डुमरी थाना परवलपुर जिला नालन्दा वर्तमान पता ग्राम निश्चलगंज थाना एकगरसराय बताया। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के कमर से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली रखने के आरोप में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस सबंध में एकंगरसराय थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।