समाजसेवी महिला के निधन पर शोक सभा का आयोजन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
बिहारशरीफ- महानंदपुर, 09 नवम्बर 2024 : 09 नवम्बर दिन शनिवार को बिहारशरीफ प्रखंड के महानंदपुर गांव निवासी अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला महासचिव परमेंद्र शर्मा की माता समाजसेविका स्व.मारो देवी के निधन पर महानंदपुर गांव में परमेंद्र शर्मा के घर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उनके तैलचित्र पर स्थानीय एवं जिले के नाई संघ के नेता एवं गणमान्य लोगों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया।
मौके पर अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय मारो देवी में समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। उनके निधन से नाई संघ को झटका लगा है। ये पुरे परिवार एवं समाज को जोड़कर रखती थी। उन्होंने कहा कि माता वात्सल्य प्रेम प्रकृति का अनुपम वरदान है, जो हमें माता स्वर्गीय मारो देवी के रूप में मिला है। स्वर्गीय मारो देवी समाजसेवी एवं धर्मपरायण महिला थी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय नाई संघ के जिला संयोजक समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने समाजसेविका स्वर्गीय मारो देवी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. मारो देवी जी स्वच्छ व्यक्तित्व के धनी एवं मृदुभाषिणी महिला थी। वे एक सफल गृहिणी के साथ-साथ सामाजिक, राजनैतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रही थी। उन्होंने अपना जीवन अंतिम घडी तक समाजसेवा में व्यतीत किया। यही कारण रहा कि वे महानंदपुर ग्राम में खास के साथ-साथ आम के बीच भी काफी लोकप्रिय रही। श्रीशर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
मौके पर जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, विधि सलाहकार सुरेन्द्र प्रसाद, तलेवर ठाकुर, सुरेश शर्मा, प्रभात कुमार, संतोष कुमार, शशिकांत कुमार, रविकांत कुमार, श्रीकांत कुमार, सागर शर्मा,बेबी देवी, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे। श्रद्धांजलि सभा में स्व.मारो देवी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।