संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के सफलता पूर्व पाँच वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में तथा छठे वर्ष के आगाज होने पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इस अवसर पर मुख्य अथिति नालंदा जिला कें सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ,गेस्ट ऑफ ऑनर-श्री अरुण कुमार सिंह ,डी. एस .पी. (यातायात विभाग )के उपस्थित हुए |श्री कौशलेंद्र जी अपने अबिभाषण में विधालय के सफलता पर विधालय परिवार की खूब प्रशंसा किये |और शहर में एक गर्ल्स कॉलेज खोलने की प्रशंसा की प्रेरणा दिया जहाँ बचचियाँ स्वछंद रूप से विधा अर्जन कर सके l विधालय द्वारा लडकियो क़ो दि जा रही विभिन्न प्रकार के सेल्फ डिफेंस की शिक्षाएं क़ो लड़कियो क़ो आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक सर्वोतम प्रयास बतलाए |छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आर्ट एवं क्राफ्ट से बहुत खुश हुए l वार्षिक उत्सव में वार्षिक खेल उत्सव के विभिन्न विजेता टीम क़ो मेडल एवं प्रस्तुति पत्र प्रदान कर खेल में आगे बढ़ने की सलाह दिए l इस कार्य में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा डांस ,असम डांस ,लोक नृत्य ,इत्यादि छात्राओं के माता -पिता क़ो मंत्र मुग्ध कर दिए l इस अवसर पर विधालय की निदेशिका श्री मति खुशबू सिंह बचियों की प्रस्तुति की बहुत बहुत प्रशंसा किये एवं पडहि के साथ साथ बचियों क़ो खेल ,नृत्य ,इत्यादि में भी आगे बढ़ने की सलाह दिए l साथ ही साथ वार्षिक खेल उत्सव के सफल संचालन के लिए प्रमोद कुमार ,गौरव कुमार ,सागर कुमार ,सुमंत सिन्हा, रितेश कुमार,मीना कुमारी ,आभा कुमारी , अंजली कुमारी ,इत्यादि सभी शिक्षिक एवं शिक्षिकाओं की प्रशंसा किये l एवं सभी क़ो एक साथ मिलकर विधालय क़ो एक मुकाम पर ले जाने की कामना किये ,आने वाले वर्षो में विधालय के लिए प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय क़ो और अच्छा व्यवस्था करने की बात कही l
पाँच वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
0
128
RELATED ARTICLES