हरनौत – गोकुलपुर ओपी थाना क्षेत्र इलाके के चौरीया गांव में बीते देर शाम को शौच जाने के दरमियान एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला अचानक पोखर में गिर जाने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम को घर से शौच करने के लिए निकली थी। काफी घंटे बीत जाने के बाद घर वापस नहीं आए तो घर वाले ने खोजबीन करने में जुट गए,वही गांव के पास पोखर में देखा गया तो वृद्ध महिला पोखर में डूबा हुआ था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर आज सुबह पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक महिला की पहचान चौरियां गांव के निवासी स्वर्गीय नंदलाल प्रसाद की 75 वर्षीय पत्नी चांदो देवी के रूप में की गई है।