नालंदा न्यूज- कोरोना संक्रमण का दुसरे फेज की स्थिति भी दिन व दिन भयावह होती जा रही है। मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को भैसासुर मुहल्ला की एक अधेड़ महिला की मौत हो जाने के बाद लोगो में हड़कंप मच गया है। इसके पूर्व भी चंडी प्रखंड में एक महिला की कोरोना से मौत होने की पुष्टि हुई है। कोरोना के दुसरे फेज में एक सप्ताह के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें दो महिला और एक बैंक अधिकारी शामिल हैं। भैसासुर में मरने वाली अधेड़ महिला के परिवार में भी चार लोग पॉजिटिव है, जिसमें दो का ईलाज विम्स में चल रहा है। पॉजिटिव रिपोर्ट कन्फर्म नहीं होने के कारण भैसासुर में करीब चार घंटे तक महिला की शव के साथ एम्बुलेंस रोड पर खड़ी रही। मौत के बाद एम्बुलेंस से शव को घर ले आया गया था लेकिन रिपोर्ट नहीं आने के कारण शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। करीब 3 बजे जब पॉजिटिव रिपोर्ट आया तो उनका अंतिम संस्कार किया गया। रविवार को आई रिपोर्ट में 17 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 205 पहुंच गई है।
नए मरीजों में आरटीपीसीआर व ट्रूनेट जांच में 11 लोग पॉजिटिव हुए है जिसमें 9 नालंदा एवं 2 नवादा जिले के रहने वाले हैं। आरटीपीसीआर व ट्रूनेट जांच में बिहारशरीफ प्रखंड के मघड़ा से 47 साल की महिला, टिकुलीपर से 24 साल का पुरूष, नवीनगर से 42 साल की महिला, नाला रोड से 35 साल क महिला, रहुई प्रखंड के सोनसा से 70 साल का पुरूष, अम्बा से 35 साल का पुरूष, रहुई से 40 साल की महिला, हरनौत के जगतपुर से 17 साल का पुरूष, एकंगरसराय से 30 साल का पुरूष, नवादा के वारसलीगंज से 40 साल का पुरूष एवं 36 साल की महिला शामिल है। वहीं एन्टीजेन जांच में अस्थावां, परवालपुर और विम्स से 2-2 लोग संक्रमित हुए हैं। जिला एमिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मनाेरंजन कुमार ने बताया कि जिले में मिलने वाले मरीजों का लगातार ट्रैवल हिस्ट्री ली जा रही है। मिलने वाले मरीजों में अब तक 33 लोग ऐसे हैं जो बाहर से आने वाले हैं।
शनिवार को 36 मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री ली गई थी जिसमें बाहर से आने वाले 6 लोग ट्रेस किए गए है। 3 उड़ीसा और 3 पटना से अपने घर आए थे। सभी स्टूडेंट है और बाहर में रहकर पढ़ाई करते थे। इसके अलावे कुछ और लोगो से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संतोषजनक जबाव नहीं मिल पाया है। उनलोगाें का स्थल वेरिफिकेशन किया जाएगा।