Wednesday, September 18, 2024
Homeकलाकारविश्व की सबसे बड़ी अध्यात्मिक संस्था द लाइट नामक 3D एनिवेशन फिल्म...

विश्व की सबसे बड़ी अध्यात्मिक संस्था द लाइट नामक 3D एनिवेशन फिल्म दिखाया गया

नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित किसान सिनेमा हॉल में रविवार को महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी अध्यात्मिक संस्था द लाइट नामक 3D एनिवेशन फिल्म दिखाया गया । जिसका उद्घाटन स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अनुपमा बहन ब्रह्माकुमारी पूनम बहन , ब्रिलिएंट ग्रुप के अध्यक्ष डा शशिभूषण कुमार, डॉ अरविन्द कुमार भारत भूषण रजनीश कुमार परमेश्वर महतो डॉ धनंजय कुमार समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।विश्व की सबसे बड़ी अध्यात्मिक संस्था द लाइट नामक 3D एनिवेशन फिल्म दिखाया गया

इस मौके पर संचालिका अनुपमा बहन ने कहा कि इस फिल्म में ब्रह्माकुमारीज का स्थापना की अद्भुत गाथा एवं साकार संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा के जीवन के सत्य प्रसंग पर आधारित तथा प्रेरणादायक कहानी को दिखाया जा रहा है। जिसके प्रोड्यूसर बी के हरिलाल भानुशाली एवं क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुजीत सरकार हैं । इस मौके पर डा शशिभूषण ने कहा की यह फिल्म आज देश भर में दिखाया जा रहा है तथा यहां ।उन्होने बताया कि नालंदा में यह फिल्म को दिखाने में स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार का अहम योगदान है ।विश्व की सबसे बड़ी अध्यात्मिक संस्था द लाइट नामक 3D एनिवेशन फिल्म दिखाया गया

वही बहन पुनम ने बताया की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं नैतिक शिक्षण संस्थान है यह संस्था 147 देश में एवं 8 हजार रजिस्टड सेवा केंद्रों के माध्यम से पिछले कई दशकों से मानव के चरित्र स्थान द्वारा संपूर्ण विश्व में सुख शांति एकता एवं सद्भावना लाने हेतु सतत प्रयासरत है । डा अरविंद ने कहा कि यह फिल्म नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित किसान सिनेमा के अलावा सारण , औरंगाबाद, सासाराम , मुजफ्फरपुर के सिनेमा घरों में एक साथ दिखाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments