नूरसराय प्रखंड के अजयपुर गांव स्थित देवीस्थान में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गांव की महिलाओं एवं युवतियों के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई यह कलश शोभायात्रा अजयपुर से निकलकर मघड़ा मंदिर तालाब पर जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ इस अवसर पर मुन्ना कुमार ने बताया कि अजय पुर गांव में वर्ष पूर्वजों के द्वारा सुख शांति और समृद्धि के लिए अखंड कीर्तन कराया जाता था जिसे आज भी हम लोगों के द्वारा सुख शांति समृद्धि एवं आपसी भाईचारे को लेकर 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित कर भगवान से सुख शांति एवम समृद्धि की कामना करते हैं इस अखंड कीर्तन में अजय पुर के अलावा कई गांव के लोग शामिल होते हैं हरे रामा हरे कृष्णा के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया 24 घंटे अखंड कीर्तन के दौरान पूरे पूरे गांव में किसी भी घरों में खाना नहीं बनाने की भी परंपरा है वही यज्ञ स्थल पर भंडारा आयोजित कर पूरे गांव के लोगों को प्रसाद के रूप में खाना खिलाया जाता है इस मौके पर अध्यक्ष नरेश प्रसाद सचिव राहुल कुमार शब्बीर कुमार रवि शंकर कुमार मृत्युंजय कुमार अंजू कुमारी कमला देवी सोनी कुमारी रेशमी कुमारी खुशबू देवी समस्त अजयपुर गांव के जनता उपस्थित थे
अजयपुर गांव स्थित देवीस्थान में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया
0
397
RELATED ARTICLES