रविवार को लेदुआ पुल के पास एक प्रतिष्ठान में सरकार द्वारा आवंटित किए खाद्य को लेने के लिए हज़ारो की भीड़ उमड़ पड़ी।बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए राजगीर पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस बल के सिपाहियों को किसानों को क्रमबद्ध लाइन में लगाने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।रविवार की सुबह से ही राजगीर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के गांवों और शहरों से लोग खाद्य लेने के लिए एकत्रित होने लगें। प्रखण्ड क्षेत्र के महिला और पुरुष भी खाद्य लेने के लिए खाद्य दुकान पहुंच गए थे।सूत्रों से जानकारी के अनुसार खाद्य का आवंटन सरकार द्वारा कम कर दिया गया है
जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानी हो रही है। किसान रामदेव महतो,शिवकुमार यादव,रामकिशुन प्रसाद, धर्मवीर प्रसाद, अरविंद कुमार, सुनील कुमार घण्टो लाइन में रहने के बाबजूद खाद्य की एक बोरी भी नही ले सके। किसानों ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश के कारण धान की फसल काफी अच्छी हुई है लेकिन समय से खाद्य नही मिलने के कारण फसल को काफी नुकसान होते जा रहा है। किसानों ने कहा कि सरकार को खाद्य का आवंटन बढ़ाने के साथ राजगीर में खाद्य वितरण केंद्र की संख्या में भी बढ़ोतरी करनी चाहिए।