प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 में जन्म दिन से मौके पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत बिहारशरीफ के विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच मौसमी फल का वितरण किया गया । इसके पूर्व उन्होनें रहुई प्रखण्ड के मोरा तालाब छठ घाट के समीप 71 पेड़ लगाए । मौके पर उन्होनें कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को हमलोग सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं । करीब 20 दिनों तक कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का सेवा करने का संकल्प लिया जाएगा ।
पहला कार्यक्रम पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । इसके बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच केक काटा गया । और आज सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया जा रहा है । आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । मौके पर विपिन कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, सुशील कुमार मिठ्ठू के अलावे कई लोग मौजूद थे