देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71 वी जन्मोत्सव के अवसर पर पुरे देश में कोरोना का टीकाकरण अभियान चलाया गया , इसी क्रम APHCपावापुरी के अंतर्गत सात जगहों पर टीकाकरण का शिविर लगाया गया |जिसमें कुल 1400 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया | इस बात की पुरी जानकारी देते हुए आफक के चिकित्सक पदाधिकारी डा सौरभ कुमार ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिन की बधाई दी | साथ ही देशवाशियों को फ्री टीकाकरण देने के लिए धन्यबाद दिया ,डा सौरभ ने अपने क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण के सभी स्थानों पर खुद जाकर मुआयना किया एवं इस अभियान को आसान बनाने के लिए सभी चिकित्सको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए | इस महाभियान से जुड़े सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया |इस अवसर पर ANM कंचन कुमारी ,बालभारती, माधुरी एवं CHO ,आशाकर्मी मौजूद थे