SDM सर के निर्देश पर आज बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत पर अतिक्रमण के मामले में SDM बिहारशरीफ़ द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया की कई जगह पर्वत की fencing टूटी हुई है और इसका निजी उपयोग किया जा रहा है। साथ ही पहाड़ी पर कई जगह गुमटी वगैरह भी पाए गए जो अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में एक निजी रेस्टोरेंट भी पाया गया, जिसके प्रवेश के लिए fencing को काट दिया गया है। Sdm ने वहाँ पे बसे लोगों को सचेत करते हुए कहा की हिरण्य पर्वत बिहार शरीफ़ के लिए एक धरोहर है और इसपे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण को काफ़ी गंभीरता से लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान DCLR और CO बिहारशरीफ़ भी मौजूद थे। नगर निगम को दोबारा फ़ेन्सिंग करने के लिए रिपोर्ट किया गया है। साथ हीं फ़ेन्सिंग के अंदर और बाहर सर्वे करने का निदेश दिया गया है ताकि किसी भी तरह के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण से पर्वत को मुक्त करवाया जाए।