नूरसराय, 16 सितम्बर 2021: राजकीय मध्य विद्यालय ककड़िया में प्रधानाध्यापक शिवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय में आज सामुहिक रूप से बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि पेट में कीड़े होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है। इस कारण बच्चों के पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जानी जरुरी हैं।उन्होंने बताया कि जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा 1 से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली गोलियां खिलाई जाती है। हर बच्चे को पेट की बीमारियों से बचने के लिए रोटी या चावल (भात) खाने से पहले अपने हाथ साबुन के साथ धोकर साफ कर लेने चाहिए, फलों और खाने वाली हरेक चीजें हमेशा साफ खानी चाहिए।एल्बेंडाजोल की गोली खाने से अनीमिया से बचाव, पोष्टिक भोजन पचाने में ज्यादा शक्ति व शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है उन्होंने यह भी बताया कि पेट के कीड़ों से बचने के लिए खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें,
अपने आस पास साफ रखें, जूते चप्पल पहनें। उन्होंने बच्चों को साफ-सफाई रखने, अच्छी तरह हाथ धोने के बारे में भी बताते हुए कहा कि अक्सर बच्चों में पेट की बीमारियां हो जाती है, जिससे पेट में कीड़े हो जाते हैं। – विद्यालय के शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों में आमतौर पर पेट के रोग हो जाते हैं जिस का कारण पेट में कीड़े होते हैं। जिससे एनीमिया, पेट में दर्द, थकावट, कमजोरी आदि हो जाती है। एल्बेंडाजोल की गोली स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष में दो बार दी जाती है। ताकि बच्चा तंदरुस्त रहे और उसका सर्वांगीण विकास हो सके। प्रधानाध्यापक शिवेन्द्र कुमार ने बच्चों से कहा कि एल्बेंडाजोल गोलियां पेट के कृमियों का अंत करके स्वास्थ्य लाभ करने में बहुत ही कारगर हैं। इस दौरान शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद,अनुज कुमार, अरविन्द कुमार,रसोइया सर्विला देवी,विनीता देवी, मारो देवी सहित विद्यालय परिवार ने बच्चों को एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाने में सहयोग किया।