Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमभाजपा नेता के दुकान से बैटरी और नगद उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार,राजगीर...

भाजपा नेता के दुकान से बैटरी और नगद उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार,राजगीर पुलिस ने चंद घण्टो में किया बरामद

राजगीर थाना पुलिस की ततपरता से घटना के महज कुछ घण्टो में ही बैटरी चोर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना राजगीर रेलवे स्टेशन मोड़ के पास की है।घटना सोमवार को भाजपा नेता साधु साव के दुकान जय माँ जलादेवी बैटरी शॉप में घटी है।सोमवार की सुबह दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगो ने दो एक्साइड बैटरी की खरीददारी चालीस हजार में बैटरी दुकान से की। दो बैटरी के लिए चोरों द्वारा चालीस हजार रुपये भी बैटरी का भुगतान कर दिया गया।बैटरी बाइक पर लादने के क्रम में चोर द्वारा चकमा देकर दुकान के गल्ले में रखे कुल अस्सी हजार रुपये गायब कर दिया गया। मोटरसाइकिल सवार दोनों बैटरी लेकर बिहारशरीफ की ओर फरार हो गया।जब दुकानदार को गल्ले से रुपये निकाले जाने का पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी।

भाजपा नेता के दुकान से बैटरी और नगद उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार,राजगीर पुलिस ने चंद घण्टो में किया बरामद  भाजपा नेता के दुकान से बैटरी और नगद उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार,राजगीर पुलिस ने चंद घण्टो में किया बरामद

पीड़ित व्यवसायी द्वारा घटना की लिखित शिकायत राजगीर थाने में दर्ज कराई गयी। राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार की ततपरता से राजगीर पुलिस सक्रिय हुई और फौरन घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला।थानाध्यक्ष दीपक कुमार के पहल पर अगल बगल के थानों को सूचित किया गया।घटना के महज कुछ घण्टो में ही पावापुरी थाना पुलिस के सहयोग से पुलिस ने एक चोर रवि नट को बैटरी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि चोर से उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।राजगीर थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार की ततपरता के लिए व्यवसायी साधु साव ने आभार प्रकट किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments