जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत चुनाव हेतु जिला स्तर पर गठित समितियों की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई। जिले में पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निष्पादित कराने के मद्दे नजर आदर्श आचार संहिता के उचित अनुपालन पर जिला पदाधिकारी ने जोर दिया तथा इसके उल्लंघन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। चुनाव में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए किए जा रहे शस्त्र सत्यापन अब तक पूर्ण नहीं होने पर भी जिला पदाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त किया।उन्होंने सभी थाना प्रभारी को इसमें तेजी लाने के निदेश दिए।उन्होंने CCA शून्य रहने तथा बॉन्ड डाउन की स्थिति ठीक नहीं रहने पर भी नाराजगी दिखाई। मतपत्र कोषांग से मतपत्र की स्थिति की जानकारी ली। प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी को निदेश दिया गया कि प्रशिक्षण में लगे मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण हेतु वीडियो एवम अन्य मैटेरियल उपलब्ध कराएं ताकि वे चुनाव कर्मियों को अद्यतन जानकारी दे सकें। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,श्री राजेश कुमार सहित सभी कोषांगों के प्रभारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी नालंदा ने पंचायत चुनाव हेतु जिला स्तर पर गठित समितियों की समीक्षात्मक बैठक की
0
68
RELATED ARTICLES
- Advertisment -