Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़Aicwa के प्रदेश प्रभारी डीपी रुद्र से मिले मॉडल फ़ैज़ दिया शुभकामनाएं

Aicwa के प्रदेश प्रभारी डीपी रुद्र से मिले मॉडल फ़ैज़ दिया शुभकामनाएं

बिहार/नालन्दा : पत्रकारिता में अपने लेखनी और शैली से लोगों के दिल के करीब रहे धर्म प्रकाश रुद्र को ALL INDIAN CINE WORKERS ASSOCIATION यानी AICWA ने जब से बिहार एवं झारखंड के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है तब से उनके समर्थकों एवं करीबी लोगों में काफी हर्ष का माहौल है लोग उन्हें टेलीफोनिक बातचीत तथा सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रहें हैं । वहीं 3 दिन पहले डीपी रुद्र दिल्ली से बिहार अपने घर नालन्दा पहुँचे जहाँ उनके मित्रों ने उनसे मुलाकात कर AICWA के प्रदेश प्रभारी बनाये जाने पर शुभकामनाएं दीं लेकिन शनिवार की सुबह वे पुनः दिल्ली लौट जाएंगे इसकी जानकारी मिस्टर नालन्दा रहे मॉडल फ़ैज़ को जैसे ही मिली वे उनसे मिलने उनके घर शुक्रवार की रात्रि में ही पहुँच गए । फ़ैज़ ने कहा रुद्र सर हमारे बड़े भाई की तरह हैं और इनके मार्गदर्शन में हम सभी निरन्तर आगे बढ़ते हैं । बताते चलें फ़ैज़ मिस्टर नालन्दा के खिताब जीतने के बाद अपना खुद का मॉडलिंग शो ऑर्गनाइज कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि नालन्दा/बिहार के युवा सदैव अपने जिला,राज्य एवं देश के नाम को ऊँचाई पर ले जाएं । रुद्र ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता केवल हमारी नहीं बल्कि आप सभी लोगों कि है जो हमें इतना प्यार और सम्मान देते हैं । कभी भी किसी को इंडस्ट्री में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी उसे निःसंदेह पूरा करने की कोशिश करूँगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments