Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमडकैती एवं हत्या के कांड में दो की गिरफ्तारी

डकैती एवं हत्या के कांड में दो की गिरफ्तारी

दिनांक -17.03.21 को दिन में करीब 01.30 बजे हथियार के बल पर वादी सौरभ कुमार पे0- श्री महेंद्र प्रसाद  सा0-अजयपुर थाना -नुरसराय जिला – नालंदा से नामजद तीन अभियोक्तों एवं अन्य चार अज्ञात के द्वारा मोटर साइकिल नं 0 बीआर 21 क्यू ९४१६  मोबाइल फोन ,कैमेरा तथा ४२०० रुपया छिन लेने के आरोप में हरनौत थाना कांड सं0-111 /21 दिनांक -17 .03 .21  धारा -395 भा0द0वि0 के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान के कम में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया . इस कांड के वांछित अभियुक्त राकेश यादव उर्फ राकेश पिता -अरविन्द यादव उर्फ बाधो सिंह सा0-पोरई थाना हरनौत  जिला- नालंदा को गुप्त सुचना के आधार पर चंडी मोड़ के पास गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही हैं \ गिरफ्तार अभियुक्त राकेश यादव उर्फ राकेश कुमार का लम्बा अपराधी इतिहास पाया गया हैं   दिनांक 02 .09 .21 को समय करीब १२ .00 बजे दिन में वादी राहुल कुमार  पे 0 -स्व  राजब्ल्ल्भ सिंह सा – नेहुसबिगाहा  थाना -हरनौत जिला -नालंदा के बड़े भाई गौतम कुमार को आपसी पूर्व से चल रहे विवाद के कारण जय प्रकाश सहित चार नामजद स्बियुक्त के द्वारा मारपीट के दौरान गौतम कुमार के गर्दन पर गड़ासा से वर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था , जिसका ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी , इस सम्बन्ध में हरनौत थाना कांड सं 0 404 /21  दिनांक -05 .09 .21 धारा 341 /323 /324 /307 /५०४ /34  भा 0 द 0 वि 0 परिवर्ततित धारा के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंसाधन के दौरान इस कांड में मुख्य अभियुक्त जय प्रकाश  पिता – सोहावन प्रसाद सा 0 नयूस्बिगाहा थाना – हरनौत जिला नालंदा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments