इसलामपुर ( नालंदा ) समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने शनिवार को भी ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान तेज करते हुए इसलामपुर प्रखंड के बड़ाय, गुलज़ारबाग आदि गाँव के कई युवा वोटरों को जागरुक किया तथा आम जन से पंचायत चुनाव में अच्छे उम्मीदवार के चयन की अपील की. इस कड़ी में कई छोटी बड़ी गोष्ठियों को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना तभी पूरा होगा जब गाँव की सरकार अच्छी बनेगी. लोभ लालच के चक्कर में पड़कर लोग अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं. कुछ लोग भाई भतीजावाद और जातिवाद के चंगुल में फँसकर गाँव के असली विकास के साथ समझौता कर लेते हैं . वे यह भी नहीं सोचते कि जिनको जिताया जा रहा है वो उम्मीदवार काम – करिंदा है भी या नहीं .
ऐसी ग़लतियों की वजह से ही ग्रामीणों को पूरे पाँच साल पछताना पड़ता है . उन्होंने ख़ासकर ग्रामीण युवकों एवं महिलाओं से आह्वान किया कि वे आने वाले चुनाव में काम करने वाले, सुख दुःख में हमेशा साथ रहने वाले स्वच्छ छवि के इंसान को जिताएँ और अभिभावकों को भी समझाएँ तभी गाँव का कल्याण होगा . शमा विकास समिति के सभागार में आएदर्जनो ग्रामीण युवा वोटरों से समाजसेवी श्री मानव ने यह भी कहा कि वोट की ताक़त से ही गाँव की सूरत बदल सकती है . सभी मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए . युवा वर्ग की भूमिका तो समाज निर्माण में सबसे बड़ी होती है .इस मौक़े पर रौशन कुमार, निज़ामुद्दीन अंसारी, बिनोद शर्मा, स्वरूप राम, जयराम प्रसाद, रंजन मालाकार, रूपा देवी, मृत्युंजय कुमार, रविभूषण कुमार, टुनटुन शर्मा, अजीत माँझी, सुमन कुमारी, पवन मालाकार, राधा देवी, गुड्डू माँझी, विकास कुमार समेत दर्जनो ग्रामीण वोटर उपस्थित थे .