Monday, December 23, 2024
Homeधर्मनशा मुक्ति "संदेशयात्रा" एक सकारात्मक पहल उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापण...

नशा मुक्ति “संदेशयात्रा” एक सकारात्मक पहल उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापण देकर लौटा 5 सदस्यीय टीम

अखिल विश्व गायत्री,परिवार,नालंदा द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान “संदेशयात्रा” अभियान के तहत जागरूकता रथ रविवार 5 सितंबर को श्रम कल्याण केंद्र बिहारशरीफ के मैदान नालंदा (बिहार) से उत्तर प्रदेश के लिये रबाना हुआ ।इस रथ यात्रा का शुभारंभ नालंदा के सिविल सर्जन डॉ.सूनील कुमार और नशा मुक्ति आन्दोलन के प्रणेता डॉ.आशुतोष कुमार मानव ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथ यात्रा हरनौत , बख्तियारपुर , पटना सिटी रेलवे स्टेशन के पास से ,गायत्री शक्तिपीठ पटना मुख्यालय होते हुये बिधान मंडल के पास शहीद स्मारक से उत्तरी बिहार के रास्ते गोरखपुर मगहर, अयोध्या होते हुये लखनऊ पहुँचा ।इन सभी जगहों पर गायत्री पारिवार के कार्यकर्ताओ के द्वारा यात्री दल का भव्य स्वागत हुआ। बिहार शरीफ नालंदा से हरनौत पहुचने पर गायत्री पारिवार के परिजन द्वारा यात्री दलो का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।वही जाने माने डेंटिस्ट डॉ. रजनीश कुमार ने यात्रियो का हौसला बढाया।पटना की मेयर श्री मति सीता शाहू ,प्रख्यात समाजसेवी श्री सूनील सेवक ,श्री लाल बाबू जी ने यात्रियो का स्वागत किया।फिर यात्री दल शान्तिकंज से आये हुये प्रतिनिधियों से आशीर्वाद लेकर आगे उत्तर प्रदेश के लिये रवाना हुये।नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का मुख्य उदेश्य समाज और देश को नशा मुक्त करना है।नशा मुक्ति “संदेशयात्रा” मे संयोजक समाजसेवी अजय कुमार सिंह, समाजसेवी तथा सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार,परिब्राजक मिथिलेश कुमार विद्यार्थी, जितेन्द्र गोस्वामी,मुकेश कुमार आदि यात्री और प्रमुख सहयोगी के रुप मे शामिल हुये यात्री दल के सभी कार्यकर्ताओं का सद्गुरु कवीर दास जी का शहीद सह मजार स्थल मगहर मे महन्थ विचार दास जी तथा अयोध्या गायत्री शक्तिपीठ मे प्रमुख रामकेवल यादव एवं रणविजय कुमार के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।साथ ही लखनऊ कुर्सी गायत्री शक्तिपीठ पर मधुरलता सिंह ,नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा इस नशा मुक्ति यात्रा की सराहना की गई।नशा मुक्ति "संदेशयात्रा" एक सकारात्मक पहल  उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापण देकर लौटा 5 सदस्यीय टीम

उनका सहयोग और सानिध्य मिला। वही लखनऊ के गोमती नगर मे पुरे नशा मुक्ति जागरुकता टीम का मोहन सिंह जी ने जोरदार स्वागत किया।और यात्रा की सराहना की।इस यात्रा के संयोजक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश मे भी शराब मुक्ति कानून लागू किया जाय।
उन्होने कहा किनशा मुक्त हुआ बिहारउत्तर प्रदेश करे विचार।इसके लिये 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को नशा मुक्ति हेतु ज्ञापण सौपा गया।यात्रा मे शामिल 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि आज तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। अमानुषिक प्रवृत्ति के लोग हमारी नस्लों को बर्बाद करने में लगे हुए हैं।ऐसे में नशे की लत से उन्हें बचना हम सबकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। नशा कितना हानिकारक है यह जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई।गौर करे नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब, गाँजा, जर्दा, ब्राउन शुगर, कोकीन, स्मैक आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है। नशे का आदी व्यक्ति समाज की दृष्टी से हेय हो जाता है और उसकी सामाजिक क्रियाशीलता शून्य हो जाती है, फिर भी वह व्यसन को नहीं छोड़ता है। ध्रूमपान से फेफड़े में कैंसर होता हैं, वहीं कोकीन, चरस, अफीम लोगों में उत्तेजना बढ़ाने का काम करती हैं, जिससे समाज में अपराध और गैरकानूनी हरकतों को बढ़ावा मिलता है। इन नशीली वस्तुओं के उपयोग से व्यक्ति पागल और सुप्तावस्था में चला जाता है। तम्बाकू के सेवन से तपेदकि, निमोनिया और साँस की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसके सेवन से जन और धन दोनों की हानि होती है। उन्होंने कहा कि हिंसा, बलात्कार, चोरी, आत्महत्या आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट करना, शादीशुदा व्यक्तियों द्वारा नशे में अपनी पत्नी से मारपीट करना आम बात है। हमारे समाज में नशे को सदा बुराइयों का प्रतीक माना और स्वीकार किया गया है। इनमें सर्वाधिक प्रचलन शराब का है। नशाखोरी सभी प्रकार की बुराइयों की जड़ है। आज युवा वर्ग से अपील है कि देश एवं प्रदेश को नशामुक्त वातावरण बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें, ताकि अपने आने वाले पीड़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सकें।उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिनिधि मंडल के द्वारागोरखनाथ मन्दिर मे वहाँ के प्रतिनिधि द्वारिका तिवारी जी एवं मुख्यमंत्री आवास मे सरकार को माँग पत्र सौपा गया है। वही यात्री दलो का वापस लौटने पर हरनौत मे सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments