बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं बिहार राज्य स्थानीय एवं निकाय कर्मचारी महासंघ के राज्य यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल के आहवान पर बिहार शरीफ नगर निगम के कर्मचारी वर्ष से लम्बित मांगो को लेकर निगम गेट के पास फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना पर बैठे गये / धरना स्थल कि अहयक्षता कामगार यूनियन के विक्की कुमार ने की। धारना का संचालन लोकल बॉडीज के अवधेश प्रसाद ने अनुशासित तरीके से किए इन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार कि निकाय एक कर्मचारी गरीब मजदूर छात्र नौजवान एवं किसान विरोधी नीति का जमकर विरोध करते हुए विस्तार पूर्वक बात रखें तथा धारना को संचालित किए। वक्ताओं ने कहा कि सरकार निगम कर्मियों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है। मोदी हो या नीतीश दोनों सरकार झूठ बोलने ठकने अधिकारों को नष्ट कर सिर्फ कुर्सी पाने का मास्टर माइंड है। निकाय कर्मचारियों की मांगे स्थानीय करने न्यूनतम वेतन ₹21 हजार रूपए मासिक वेतन देने अनुकम्पा पर बहाल करने सांतवा वेतन लागु करने आदि 13 सूत्रि मांगो को लेकर निगम कर्मीयों कि अनिश्चित कालीन धरना को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने मोदी नीतीश सरकार की नीतियों को धोर निंदा करते हुए कहा कि इनकी मांगो जाइज है। इनकी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा आंदोलन को समर्थन करते हुए विभिन्न जन संगठन के नेता उपस्थित हुए ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ऐक्टू के मकसूद शर्मा किसान नेता पालबिहारी लाल माले के रामदि केवट सी ॰पी॰आई॰ के संजय कुमार सटू रविदास निकाय कमी- महेश रविदास करण डोम लोकल वांडीज के मो॰अजीज कामगार यूनियन के सचिव मनोज रविदास इकबाल नौजवान सभा के अनिल पटेल आदि ने मोदी एवं नीतीश सरकार की नीति यो पर जमकर हमला बोला कहा कि दोनों सरकार अंबानी अदानी विजय माल्या मेंहुल चौकसी की सरकार है। ये पूंजीपतियों एवं अंग्रेजों के दल है धरना पर बैठे रुकसाना खातुन सरगो रविदास मोनु डोमा धर्मेन्द्रर रविदास अनवरी खातून जूली खातून अफसाना खातून पिंकी खातून तनु खातून लाडली खातून लक्ष्मी देवी चन्दा खातून निला देवी चिंनता देवी आदि सैकड़ों कमौ धरना पर उपस्थित हुए।
बिहार शरीफ नगर निगम के कर्मचारी वर्ष से लम्बित मांगो को लेकर निगम गेट के पास फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना पर बैठे गये
0
211
RELATED ARTICLES
- Advertisment -