बिहारशरीफ के शिवपुरी मोहल्ले में बीते 27 को गोली मारकर घायल किए गए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजे गए जिसे इलाज के दौरान मौत हो गई थी गोली मारकर चल रहे हैं फरार अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रहे, लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गॉधीनगर मोहल्ला में निवासी संजय कुमार उर्फ छोटे को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा सर में गोली मारकर घायल कर दिया था,जिसका इलाज के क्रम में पीएमसीएच पटना में मौत हो गयी थी,बताया जाता है की अज्ञात कांड का अनुसंधान सुबोध कुमार थानाध्यक्ष लहेरी थाना के नेतृत्व में एवं मोहम्मद शिब्ली नोमानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर बिहारशरीफ के दिशा-निर्देशन में तीव्र गति से अनुसंधान प्रारंभ किया गया
,जिसमें डीआईयू के पु०अ०नि० चंदन कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए,तीव्रगति से अनुसंधान के क्रम में उपलब्ध तकनीकि साक्ष्यों एवं आसूचना के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्तों को लोडेड देशी पिस्तौल एवं एक मोटर साईकिल के साथ लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलियाबाग सती स्थान से सुबह गिरफतार किया गया,गिरफतार अभियुक्तों से पूछताछ एवं अनुसंधान में जो प्रकाश में आये है कि अभियुक्तों को किसी कारण से मृतक से विवाद हुआ था एवं मारपीट की घटना घटित हुयी थी। इसी प्रतिशोध में बदला लेने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में अन्य अपराधकर्मी भी शामिल है, जिसकी पहचान की जा चुकी है, जिनकी गिरफतारी के लिए छापामारी की जा रही है।गिरफतार अभियुक्तों रोहित कुमार उर्फ गैंगस्टार यादव तियारी थाना नूरसराय 2. गोविन्द कुमार पेठ- काकनचोर थाना- लक्ष्मीपुर जिला-जमुई। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से एक देशी कटटा,तीन जिंदा गोली, एक पल्सर मोटर साईकिल बरामद किया हैं।