हिलसा नालंदा 29 अगस्त। मजबूत लोकतंत्र के लिए सशक्त मीडिया का होना आवश्यक है। रविवार को स्थानीय जायसवाल मार्केट स्थित संघ के कार्यालय में अनुमंडल पत्रकार संघ की हुई मासिक बैठक में पत्रकारों ने यह उद्गार व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अनुमंडल भर के करीब ढाई दर्जन से ऊपर पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए नालंदा जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि आज पूरे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चौतरफा हमला हो रहा है। लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाने के लिए मीडिया कर्मियों को भी एक साजिश के तहत टारगेट किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हम सभी मीडिया कर्मियों को एकजुट होकर लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष करना होगा। संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में ईश्वर की कृपा से सभी पत्रकार सुरक्षित रहे यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है।
एक वर्षों के बाद हो रही इस बैठक में पत्रकारों की भारी उपस्थिति इस बात को दर्शाता है कि इतने लंबे समय के बाद हम लोगों का उत्साह पहले की तुलना में और बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर प्रत्येक महीने संघ की बैठक होगी। बैठक में सभी पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ संगठन को और धारदार बनाने पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। संघ के उपाध्यक्ष राजीव प्रसाद सिंह ने पत्रकारों की एकजुटता पर विशेष बल देते हुए कहा कि धर्म जाति एवं मजहब से ऊपर उठकर हम सारे पत्रकार एकजुट होकर काम करें।
आपस में किसी व्यक्ति विशेष की शिकायत न करें। उपाध्यक्ष जियाउद्दीन ने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता के कारण अनुमंडल पत्रकार संघ एक सशक्त संगठन के रूप में उभर कर सामने आया है। सचिव सुशील कुमार ने कहा कि संघ के सांगठनिक ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर राहुल खन्ना, मनीष कुमार पांडेय, प्रभात कुमार, धनपत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सौरभ कुमार समेत कई पत्रकारों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पत्रकारों में नए सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में रजनीकांत, जितेंद्र कुमार, अनुज कुमार, रवि ज्योति ,सत्येंद्र कुमार उर्फ निरंजन ,उपेंद्र कुमार ,अजीत कुमार केसरी, सुमन कुमार, लोकेश पांडेय, मुरलीधर प्रसाद, प्रवीण कुमार सुमन, संतोष कुमार पार्थ, अनिल कुमार समेत कई पत्रकार शामिल थे। अंत में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं। आप सभी जनता की आवाज को मजबूती के साथ उठाएं। जनसमस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। फोटो। बैठक में अनुमंडल पत्रकार संघ के लोग।