नालंदा : बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ला में सोमवार की शाम घरेलू कलह में सड़क किनारे पति ने महिला की गर्दन रेत हत्या का प्रयास किया। मोहल्लेवासियों के खदेड़ने पर पति फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस जख्मी महिला शकुंतला देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने महिला के ससुर को हिरासत में ले लिया है। जख्मी महेला की भाभी गुड़िया देवी ने बताया कि शकुंतला तीन बच्चों की मां है। दूसरे युवक से अवैध संबंध का आरोप लगा पति अक्सर पत्नी को प्रताड़ित करता था। इस कारण वह कुछ माह पूर्व वैशाली जिला के राघोपुर स्थित मायके चली गई थी। सोमवार की शाम पति, फिर से अवैध संबंध का आरोप लगा पत्नी से झगड़ा करने लगा। उसी दौरान सत्येंद्र पत्नी की पिटाई करते हुए उसे सड़क पर खींच लाया और धारदार हथियार से गर्दन रेतने लगा। महिला की चीख सुन स्थानीय लोग दौड़ा तो पति फरार हो गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला की हत्या का प्रयास किया गया। ससुराल को थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जख्मी इलाजरत है। मामले की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। बिहार थाना इलाके के नईसराय धोबिया टोला के 30 वर्षीय शकुंतला देवी को तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गयी |शकुंतला देवी के भाभी गुड़िया देवी ने बताया कि शकुंतला देवी की शादी 2009 में सुरेंद्र मालाकार के पुत्र सत्येंद्र मालाकर से हुआ था शादी और 6 महीना पहले घर पर आकर शकुंतला देवी को पहुंचा दिया और वह लड़की एक महीना रखी उसके बाद हम ले जायेंगे उसके बाद लेने के लिए नहीं आए और कितना बार पंचायती भी हुआ उसके बावजूद भी रखने से इंकार कर दिया 2 दिन पूर्व शकुंतला देवी अपने ससुराल नईसराय धोबिया टोला हाय जिन्हें की कोई अंदर प्रवेश घर में नहीं करने दिया और 2 दिन से भूखे प्यासे घर के गेट के पास ही बैठे रहे उसके बाद आज शाम में घर के ताला तोड़ने लगी तो उसके पति सत्येंद्र मालाकर ने एक तेज धारदार हथियार लाकर शकुंतला देवी के गर्दन पर वार किया जिससे कि शकुंतला देवी बुरी तरीका से जख्मी हो गए हैं शोर होने पर उनके परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया जहां की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, और शकुंतला देवी के ससुर सुरेश मालाकार मौके पर से ही गिरफ्तार किए गए|
नईसराय धोबिया टोला के 30 वर्षीय शकुंतला देवी को तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की कोशिश
0
456
RELATED ARTICLES
- Advertisment -