Saturday, September 21, 2024
Homeउद्घाटनसड़क के बिना विकास अधूरा-श्रवन कुमार मंत्री।

सड़क के बिना विकास अधूरा-श्रवन कुमार मंत्री।

नालंदा – कोई भी कार्य चुनाव के लिये नही बल्कि जनता की हित और विकास के लिये करते हैं।सड़क के विना विकास की कल्पना अधूरी है।आज पूरे सुवे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में काफी तेजी से विकास किया है।उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रबन कुमार ने सिलाव मैजरा पथ से जनारो गॉंव तक जाने बाली सड़क का पुनः निर्माण का उद्घाटन के दौरान कही।श्री कुमार ने कहा कि चुनाव के पूर्व सिलाव मैजरा पथ से जनारो तक 44 लाख 16 हजार,कोसनारा मोड़ से एक्सारा हाई स्कूल तक 55 लाख 12 हजार एवं आरामा मोड़ से भगवान बिगहा तक 1 करोड़ 19 लाख की लागत से पुरानी जर्जर सड़क का पुनः निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था,सड़क के बिना विकास अधूरा-श्रवन कुमार मंत्री।

जो आज बनकर चकाचक हो गया है।इस सड़क का पांच साल तक संवेदक के द्वारा देखरेख किया जाएगा।कोई भी त्रुटि होने पर उसको सुधार सुधार संवेदक के द्वारा होगा।उन्होंने कहा कि सड़क की सुविधा होने से गाँव की तरक्की और विकास होता है।किसानों को फसल को बाजार पहुंचाने में आसानी होती है।यहाँ तक कि सड़क होने से बाजार,ब्लॉक,अनुमंडल,हॉस्पिटल आदि आने जाने में सहूलियत होगी।उन्होंने कहा कि गाँव के लोगों को भी सड़क की देखरेख पर ध्यान देने की जरूरत है।
ईस अवसर पर अरविंद पटेल,नवीन कुमार मांझी,राजू कुमार,सीताराम केवट,भगेड़न पाल,जीतू मांझी,सुधीर कुमार, संटू नट,संतोष मुखिया, जीतू कुशवाहा,रामकेश्वर केवट,बिजय यादव,बेबी देवी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments