ठेला फुटपाथ भेडर्स यूनियन के मार्केट कमेंटी रामचंद्रपुर अजंता सिनेमा के पास बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ठेला फुटपाथ भेडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी एवं जिला अध्यक्ष किशोर साव एवं जिला सदस्य रामप्रीत केवट ने कहा कि रामचंद्रपुर अजंता सिनेमा के फुटपाथी दुकानदारों को प्रशासन द्वारा लाठी से पीटने की निन्दा करते हैं।
आए दिन ये घटनाएं बिहार शरीफ के विभिन्न चौक चौराहों पर घट रही है। आगे यूनियन के पदधिकारी ने मांग की है कि इस घटना की जांच नालंदा जिला के आरक्षी अधीक्षक कर प्रशासन के लोगों को दंण्डीत करें। एवं रोक लगाएं आगे नगर आयुक्त से मांग करते हैं की बिहार शरीफ के सर्वे वे सभी फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र दिया जाए। तथा प्रधानमंत्री निधि ॠण योजना के माध्यम से दस दस हजार रुपए ॠण दिया जाए एवं स्थाई जगह चिन्हित कर भेडिंग जोन बनाकर दिया जाए। बैठक की अध्यक्षता देवचरण साव ने की बैठक में झुनू कुमार राजू राम सुरेंद्र चौधरी शिव कुमार अर्जुन महतो पिंटू कुमार राकेश कुमार सरवन कुमार मुकेश कुमार जितेंद्र कुमार गोलू कुमार सोनू कुमार इत्यादि लोग शामिल थे