Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फ़िल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का फर्स्ट...

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

निर्देशक रजनीश मिश्रा और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। आज इनकी फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है, जो वायरल हो रहा है। फ़िल्म का फर्स्ट लुक बेहद शोबर है, जिसके निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और निशांत उज्ज्वल हैं। इस फ़िल्म का निर्माण यशी फिल्म्स और नेबुला फिल्म्स लि. ने मिलकर किया है। इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ साउथ की खूबसूरत अदाकारा सहर अफ़सा नज़र आने वाली हैं। फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ साफ सुथरी और एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे लंदन के शानदार लोकेशन, ऑक्सफ़ोर्ड, हावर्ड, कैम्ब्रिज, लंदन आई, लंदन ब्रिज, विंडसर पैलेश, लंदन सेंट्रल पर शूट किया गया है। यह फ़िल्म के पोस्टर में नज़र भी आ रहा है। फ़िल्म में संगीतकार, रायटर और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने दावा किया कि उनकी यह फ़िल्म भोजपुरी में रोमांटिक फिल्मों के लिए ट्रेंड सेट करेगी। फ़िल्म में दर्शकों को नयापन लगेगा। भोजपुरी समाज के लोग आज दुनिया भर में रह रहे हैं, तो कहानी भी हमारी ग्लोबल होगी। यह लाजमी है। आज हम नए कॉन्सेप्ट के साथ उसी ग्लोबल कहानी को लेकर एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने की कोशिश की है। उम्मीद है सबों को पसंद आएगी। सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फ़िल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

गौरतलब है कि पिछले 3 सालों में खेसारीलाल यादव की जितनी बड़ी फिल्‍में आयीं हैं, मेंहदी लगना के रखना 3 हो, दुल्‍हन वही जो पिया मन भाये हो। इन बड़ी और सुपर हिट फिल्‍मों में निर्माता अभय सिन्‍हा और निशांत उज्‍जवल जुडे रहे हैं। तो लोगों की उम्‍मीद भी इस फिल्‍म से ज्‍यादा हो रही है। इस बार खेसारीलाल यादव, अभय सिन्‍हा और निशांत उज्‍जवल के साथ राजनीश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं। रजनीश मिश्रा और खेसारीलाल यादव मेंहदी लगना के रखना 1, मैं सेहरा बांध के आउंगा, डमरू, मेंहदी लगना के रखना 3 जैसी सफल फिल्‍में दे चुकी हैं। और अब दोनों फिल्‍म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ में नजर आने वाले हैं, जिसका गीत – संगीत भी भव्य होने वाला है। इस फ़िल्म के गीतकार रजनीश मिश्रा खुद हैं, जिनके साथ प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी ने भी फ़िल्म के लिए लीरिक्स तैयार किया है। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) और सर्वेश कश्यप हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता हैं। आर्ट अनिल कुमार सिंह का है। डीओपी महेश शर्मा हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments